प्रभु की अवधारणा
प्रभु दर्शन
कैसे जाने प्रभु को आज
जिनकी रचना है अनंत सृष्टि आज
रचिता के रचनाकार हैं आज
ऐसे हैं मेरे प्रभु आज
करते हैं निवास शुद्ध पवित्र ह्रदय में आज
पुकारते हैं पवित्र प्रेम से जिन्हें आज
खोजें बुद्धि विवेक से आज
व्याकुलता से दर्शन देते हैं उन्हें आज
शांति दया प्रेम परोपकार
प्रभु दर्शन के मंत्र हैं चार
पाकर प्रभु दर्शन को आज
करें ज्ञान का प्रचार प्रसार
वंदना विनय विवेक विकास
से कर्म को बनाएं श्रेष्ठ आज
Gunjan Kamal
24-Jun-2023 11:46 PM
👌👌
Reply
ऋषभ दिव्येन्द्र
16-Jun-2023 12:23 PM
बहुत खूब
Reply
Sarita Shrivastava "Shri"
16-Jun-2023 10:52 AM
बहुत ही शानदार और जानदार प्रस्तुति लाजवाब अभिव्यक्ति👍👍🌹🌹
Reply